सहरसा, अजय कुमार: जिले के बख़्तियारपुर थाना व बलवाहाट ओपी के एक व्यक्ति के स्टेट बैंक खाते से साइबर फ्रॉड द्वारा रुपये निकासी कर लेने का मामला उजागार हुआ है। पीड़ित व्यक्ति ने बलवाहाट ओपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। कांठो पंचायत के अंधरी गांव निवासी जगधर यादव के पुत्र दिनेश कुमार यादव ने आवेदन में कहा है कि गत शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे वह अपने मोबाइल पर गूगल सर्च कर रहा था कि अचानक उसके मोबाइल पर एक आवेदन आया और वह आवेदन अपने आप डाउनलोड होने लगा।
जबतक वह कुछ समझ पाता कि उसके शंकरपुर स्थित स्टेट बैंक शाखा से बयालीस हजार नौ सौ रुपये डेबिट हो गया।जिसके बाद उक्त पीड़ित व्यक्ति ने शंकरपुर शाखा में इसकी शिकायत की। लेकिन उन्हें साइबर क्राइम में शिकायत करने की सलाह दी गई।इस संबंध में बलवाहाट ओपी अध्यक्ष मजबुद्दीन ने बताया कि चूंकि मामला साइबर क्राइम का है।इसलिए पीड़ित को साइबर क्राइम पटना में शिकायत करने को कहा गया है।