दिल्ली: दिल्ली स्थित रानी लक्ष्मी बाई महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होकर नवनिर्मित विक्रमशिला भवन का लोकार्पण ओम विरला जी किया।
हमारे देश की बेटियां विरासत को संजोते हुए वर्तमान को संवार रही है और सुनहरे भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त कर रही हैं।
इन बेटियों का आह्वान किया कि वे रानी चेनम्मा, रानी गैडिनलिउ, अहिल्याबाई होल्कर, सावित्रीबाई फुले, कस्तूरबा गांधी, सरोजिनी नायडू जैसी महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर स्वयं को राष्ट्र निर्माण और समाज उत्थान के लिए समर्पित करें।