पूर्णिया: चैती नवरात्र को लेकर पूर्णिया जिले के रानीपतरा मां बागेश्वरी सिद्धपीठ मंदिर कलश स्थापन के पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली। कलश शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट का बैनर लिए आगे आगे चल रहे थे। इस शोभायात्रा में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधि रानीपतरा एवं उनके आसपास इलाके की युवा शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने जोर-शोर से पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट की मांग कि, आवाज बुलंद किया। मौजूद युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग अब रुकने वाली नहीं है और केंद्र सरकार राज्य सरकार अगर इस पर पहल नहीं करती है तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे।
युवाओं ने कहा कि पूर्णिया महापुरुषों की धरती रही है। खासकर रानीपतरा संत विनोबा भावे, महात्मा गांधी, बिहार के सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण नारायण सिंह जैसे कई महापुरुष यहां रुके थे और यहां से कई देशहित के आंदोलन का आगाज किया था। आज पुनः उसी पावन धरती से फिर एक बार पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग कि शुरूआत जोर-शोर से की गयी। जबकि महिला श्रद्धालुओ ने मां बागेश्वरी सिद्ध पीठ मंदिर में भी पूर्णिया में जल्द एयरपोर्ट शुरू हो उसके लिए मन्नतें मांगी।