ट्रेक्टर पलटने से चालक सहित तीन घायल
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मोहनपुर ओपी के बलिया जंगलटोला प्रधानमंत्री ग्राम सडक पर बलिया घाट के पास सडक पर बने बडे-बडे हॉल में ट्रेक्टर का पहिया फंस जाने से से शनिवार की शाम दुर्धटनाग्रस्त हो गई, जिससे चालक सहित तीन किसान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। ट्रेक्टर के पलटते ही बडे जोर की आवाज के साथ-साथ घायलों की चींख-पुकार मच गई, जिससे भौवा प्रबल गांव के लोगों आवाज की दिशा में दौडे। ग्रामीणों ने देखा कि ट्रेक्टर सडक से लगभग दस फीट नीचे पलटी हुई है तथा उसमें तीन लोग दबे चींख-चिल्ला रहे हैं।
तत्काल लोगों ने उन्हें किसी प्रकार निकाला। उनमें से जंगलटोला के एक व्यक्ति का हाथ टूट गया है, जबकि दो अन्य भी घायल हैं। सभी का इलाज स्थानीय चिकित्सको की देख-रेख में हो रहा है। यह बता दें कि इस सडक के बीचो-बीच बरसात के समय से ही दर्जनों हॉल बन गए हैं, जिसको लेकर अंगइंडिया द्वारा प्रमुखता से हादसा की संभावना को प्रकाशित किया गया था, परंतु प्रशासन उदासीन बना रहा। नतीजा सामने है। यहां के लोगों ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से इस सडक की मरम्मती करने की मांग की है।
