- पुल निर्माण में लग रहे सामग्री पर जतायी नाराजगी, गिटी को तुरत बदलने का दिया निर्देश
- सिमडाघाट पर बनरहे पुल में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणां ने जताया था विरोध, की थी विभाग से शिकायत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के सिमडा घाट पर बन रहे निर्माणाधीन पुल की जांच करने शुक्रवार को विभागीय एसडीओ पहूंचे तथा उन्होंने पुल निर्माण में लग रहे सामग्रियों में कुछ घटिया सामग्री उपयोग में लाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए, तत्काल गिटी को बदलने का निर्देश दिया। यह बता दें कि प्रखंड के कटिहार एवं भागलपुर जिला को जोडनेवाला पुल सिमडा घाट पर बन रहा है। इस पुल का निर्माण रामसखी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है। यह पुल लगभग चार कडोड ग्यारह लाख की लागत से बन रहा है तथा इसमें चार पाए एवं इसकी लंबाई 70.20 मीटर है। इसका निर्माण 2021 फरवरी माह में ही शुरू हो जाना चाहिए था तथा इसे 2022 वर्ष के फरवरी माह में ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। परंतु इसका निर्माण एक साल बाद 2022 में शुरू किया गया है। बरसात से पहले इसके काम को रोक दिया गया था।
जो पुनः अप्रील माह से इसका निमार्ण कार्य प्रारंभ हुआ है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के व्यवहार में लाए तथा निर्माण में देरी किये जाने पर यहां के ग्रामीणों ने कईबार विभाग से शिकायत की थी। इसी को लेकर विभागीय एसडीओ एवं इंजिनीयर रवि कुमार मौके पर पुल निर्माण स्थल पर पहूंचे थे। वहां पर उनके द्वारा सभी प्रकार की जांच की गई, परंतु जैसे ही उनकी नजर गिटी पर पडी, वे विफर पडे तथा तत्काल गिटी बदलने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश देते हुए कहा कि अगर फिर से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, तब उनपर कडी कार्रवायी की जाएगी। वही इस सम्बन्ध में जेई रवि कुमार ने बताया की पुल की जांच करनेवेलोग पहूंचे थे, गिटी में शिकायत मिली है, तत्काल उसे बदलने को कहा गया है। अगले साल तक पुल बनने के आसार हैं।