पूर्णिया: प्रखंड के भिखना गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री 1008 बिष्णु महायज्ञ के रासलीला कार्यक्रम के दौरान शनिवार को भागलपुर की गायिका रिया सोनी,नेपाल की गायिका आंचल प्रिया ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजन गाकर लोगों का मन भक्तिमय कर दिया तथा भक्त भक्ति के सागर में रातभर गोता लगाते रहे ! बताते चलें कि इस विष्णु महायज्ञ का श्री गणेश 11 फरवरी को कलश यात्रा से हुआ था ।
इसके उपरांत 12 फरवरी को हवन-पूजन के बाद 13 फरवरी से मुख्य कथा वाचक महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत स्वामी इंद्रदेव जी सरस्वती महाराज का प्रवचन प्रत्येक दिन दोपहर के 3 बजे से संध्या के 6 बजे तक चल रहा है।
इसी क्रम में प्रत्येक दिन रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नेपाल के श्रीराम झांकी ग्रुप के चर्चित कालाकर द्वारा गणेश,सियाराम,दुर्गा, काली,छोटे हनुमान,बड़े हनुमानजी आदि का भव्य रूप दिखाकर पंडाल में बैठे भक्तों को भक्ति के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया।
वहीं गायिका आंचल प्रिया ने माता रानी से जुड़े अनेक भजन व गीत प्रस्तुत किया,जिसमें मन लेके आया माता रानी के भवन में…. भांगड़ भोला…. मैया का जोड़ा लाल लाल लाल….. आदि प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया। जबकि रिया सोनी ने शिव पार्वती,राम जी के कई भजन राम जी की निकली सवारी,हमसे भांग न पिसाई.. हे गणेश के पापा…. आदि भजन को प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति सागर में गोता लगाने को मजबूर कर दिया। यह आयोजन 19 फरवरी तक चलेगा !
Tiny URL for this post: