पूर्णिया: दीना-भद्री अत्याचार और शोषण के विरुद्ध संघर्ष के प्रतीक थे।सबसे पहले दोनों भाई दीना और भद्री ने बेगार प्रथा के ख़िलाफ़ विरोध का शंखनाद किया था।दीना- भद्री को याद करने का मतलब यह है कि हम भी अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाना सीखे। जननायक कर्पूरी जी ने कहा था कि जीना है तो मरना सीखो ,कदम-कदम पर लड़ना सीखो।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को सुमरित हाई स्कूल मैदान में दीना भद्री राजकीय महोत्सव 2024 के उद्घाटन-सत्र को संबोधित करते हुए कही।
सांसद ने विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,नगर सभापति संजना देवी और डीएम कुंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से महोत्सव का उद्घाटन किया।वहीं दीनाभद्री महोत्सव के अवसर पर आयोजित खेल-कूद के विजयी प्रतिभागियों के बीच सांसद द्वारा पुरस्कार का भी वितरण किया गया।उद्घाटन समारोह के बाद सांसद एवं अन्य अतिथियों ने पूजा पंडाल में दीना भद्री और अन्य लोक देवताओं की पूजा -अर्चना भी किया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि निश्चित रूप से आज महादलित समाज का बड़ा उत्थान हुआ है।लेकिन आज भी आप उन सभी हकों से वंचित हैं जो आपको मिलना चाहिए था।मुझे कहने में कोई हिचक नही की शोषण और गैरबराबरी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आज भी दीना और भद्री की जरूरत है।आपसे आग्रह होगा कि आप सब नशा से दूर रहिए, अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़िए,आने वाला कल आपका है।सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि दीनाभद्री के अनुयायियों के विकास के लिए हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा प्रयासरत रहें हैं।उन्होंने इस कार्यक्रम को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने के लिए पूर्व मंत्री श्री ऋषि को साधुवाद दिया।
विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने इस मौके पर कहा कि ऐसे महोत्सव से सामाजिक ,राजनीतिक और मानसिक विकास होता है। दीना भद्री ने समाज के लोगों को जगाने का काम किया।केंद्र और राज्य सरकार दीना भद्री के अनुयायियों के विकास के प्रति संकल्पित है।डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने विरासतों को सजोने का अनूठा प्रयास है। यह महोत्सव यह सिखाता है कि हमे अपने संकल्प पर अडिग रहना चाहिए।
इस मौके पर हरि प्रसाद मंडल,जेडीयू के प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, संजय राय, जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष शैलेन्द्र मण्डल, राजेश गोस्वामी, चंदन मजूमदार, अविनाश कुशवाहा,अमितेश सिंह, जेडीयू नगर अध्यक्ष दिलीप गुप्ता,श्यामल मंडल,संजय मंडल,मनोज पासवान,प्रदीप मेहता,आशु अर्णव,उपेंद्र चांद,उमेश चांद,दिलीप झा,अजय कुमार,कमलेश साह,शैलेश कुमार,संजीत कुमार सहित हजारों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: