सहरसा, अजय कुमार: जिले के विभिन्न प्रखंडो में आग लगने की घटना के बाद पीड़ित परिवार के बीच रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। सोसायटी के चेयरमेन डां अबुल कलाम के निर्देश पर आग लगने की स्थल पर जाकर रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया।उन्होने बताया कि महिषी प्रखंड के भेलाही गांव में 9 परिवार, सत्तर कटैया प्रखंड के आरण में 19 दुकानदार एवं सिमरीबख्तियारपुर के समस्तीपुर गांव 6 परिवार,तरियामा में 6 परिवार, नयाटोल के 9 परिवार तथा गोरियारी टोला मे 13 परिवार, बनमा ईटहरी के महारस में 4 परिवार, पतरघट प्रखंड के रही टोला के 4 परिवार,सौर बाजार प्रखंड के कांप पश्चिमी में 2 परिवार, जम्हरा पंचायत के भरना के 7 पीड़ित परिवार के बीच रेडक्रॉस के सचिव डॉ रामजी प्रसाद, प्रबंधन समिति सदस्य डॉ कोकब सुल्ताना,कार्यालय सहायक रहमान आलम, भोलेन्टियर मो. मोतीउर्रहमान एवं स्थानीय भोलेन्टियर रेडक्रॉस सोसायटी के स्थलीय सत्यापन के पश्चात रेडक्रॉस टीम द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। रेडक्रॉस द्वारा राहत सामग्री के रुप में तारपोलीन सीट,खाना खाने एवं बनाने का बर्तन,हाइजीन कीट के रूप में नहाने एवं कपड़ा धोने का साबुन के साथ साथ सर्फ, ब्रश, पेस्ट, नैपकिन, रेजर एवं तेल का वितरण किया गया।