सहरसा, अजय कुमार: जिले के बनगांव स्थित संत शिरोमणि लक्ष्मीनाथ गोसाई के बाबाजी कुटी पर गुरुवार को ब्राह्मण महासभा द्वारा रामनवमी के अवसर पर सुंदर काण्ड पाठ के उपरांत सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। ब्राह्मण महासभा सहरसा के अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा उर्फ डब्बू मिश्रा ने कहा की आज के युवा अपने धर्म ग्रंथ से दूर हो रहे हैं। जरूरत है अपने ग्रंथो को समझें और सनातनी को मजबूती प्रदान करें। अध्यक्ष डब्बू मिश्रा ने कहा की सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से हरेक कष्ट का निवारण होता है।सचिव सुमन समाज और संरक्षक मंडल के सदस्य पारस कुमार झा ने कहा ये सराहनीय पहल है।
धार्मिक पुस्तक का वितरण कर नई पीढ़ी को हस्तगत करना समय की मांग है।प्रमंंडलीय संयोजक रमण झा एवं बंटी झा ने कहा की सुंदरकांड की विशेषता ये है की पाठ करने से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है।कोषाध्यक्ष रौशन मिश्रा ने कहा की ये युवाओ में जागरूकता प्रदान करने के लिए ये सकारात्मक पहल ब्राह्मण महासभा का सराहनीय प्रयास है। इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य मिथिलेश झा, शिवा कात्यान, महेश झा, गौतम खां, योगेश, संदीप, विभूति मिश्रा, मालिक खां, पंडित राजेन्द्र झा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Tiny URL for this post: