सहरसा, अजय कुमार: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह दुर्गा मंदिर सिहोल में रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मिथिला स्टूडेंट सेनानियों द्वारा कोरोना काल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा हेतु युवा समाजसेवी रौशन मिश्रा को स्मृति चिन्ह पाग, चादर दे कर सम्मानित किया गया। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष टिंकू मैथिल ने कहा कोरोना काल में कई लोगो का जीवन बचाने तथा स्वास्थ्य सेवा में अतुलनीय योगदान हेतु रौशन मिश्रा को सम्मानित कर गौरवांवित हूं।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अधार स्तंभ विद्यापति राय ने भी हर्ष जताया। वही इस मौके पर मिथिलावादी नेता भगवान राय, पिक्कू मिश्रा, अंशु मिश्रा, रत्न कुमार, अंशु मिश्रा, विकास, सहित कई गणमान्य मिथिलावादी ने हर्ष जताया। वही कार्यक्रम के अंत में रोशन मिश्रा सहित सभी ने धन्यवाद ज्ञापन कर आभार व्यक्त किया।