पूर्णिया: जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा नमामि समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ अद्यतन कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को नदियों एवं उप नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के मद्देनजर सभी स्तरों पर सुन्दर वातावरण का निर्माण करने के लिए कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्णिया शहरी एवं नगर निकाय क्षेत्रों में कचरे का सही निस्तारण हो एवं किसी भी प्रकार का कोई भी कचरा नदी में नहीं बहाया जाए।इसका अनुपालन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।विभिन्न प्रकार के महोत्सव एवं पर्व त्यौहार के अवसर पर नदियों एवं उप नदियों में जैविक कचडा तथा बहने वाली गंदगी को नियंत्रित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कारगर तरीके से कार्य योजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ आम लोगों को इस के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया। नदियों एवं उप नदियों में बहने वाले ठोस कचरें की समस्या को निस्तारित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की नालियों में आने वाले मैंले ठोस पदार्थ एवं तरल पदार्थों को नदियों में जाने से रोकने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य योजना तैयार किया जा रहा है।
जिससे नदियों एवं उप नदियों को प्रदूषणमुक्त एवं बेहतर वातावरण का निर्माण कर पर्यावरण की सुरक्षा किया जा सके। पर्यावरण को बेहतर करने के लिए घाटों के निर्माण मरम्मती और आधुनिकीकरण के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया गया। उक्त गतिविधियों के अलावा जैविक विविधता संरक्षण वनीकरण और पानी की गुणवत्ता की निगरानी हेतु कदम उठाए जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। नदियों एवं उप नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाएं। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ -पौंधा लगाने तथा उसकी देखभाल करते रहने का निर्देश दिया गया है। संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्य प्रगति एवं उपलब्धि का प्रतिवेदन ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानों के बीच प्रचार प्रसार का कार्य कर किसानों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करें। फसल अवशेष प्रबंधन के तहत पराली जलाने से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को अवगत करायें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रगति एवं उपलब्धि से संबंधित प्रतिवेदन निश्चित रूप से ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएफओ,सिविल सर्जन,निदेशक डीआरडीए,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अभियंता पीएचईडी, जिला कृषि पदाधिकारी, एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।
Tiny URL for this post: