सहरसा, अजय कुमार: जिले में लड़कियो के लिए सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने हेतु जिला कराटे एसोसिएशन द्वारा जिला परिषद परिसर स्थित पूजा बैकेंट हाल में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह ,जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, संस्थान के प्रेसीडेंट राधे कुमार यादव, जनरल सेक्रेटरी अक्षय यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वही संस्थान द्वारा अतिथियो का पाग चादर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा की इस शहर में जब कुछ नया होने वाला होता है। तो इसमे उपस्थिति कम रहती है लेकिन कठिन इच्छाशक्ति रहने के बाबजूद शुरुआत में बहुत दिक्कत एवं चुनौतियां आती है। उन्होंने कहा कि शहर में कराटे का माहौल बनाना आवश्यक है जो लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाकर उसके हाथ में बल एवं आत्मविश्वास में पैदा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान अक्सर मन में अनेक दुविधा उत्पन्न होती है। कुछ ऐसा ही मेरे साथ भी हो हुआ। पढ़ाई के दौरान उन दिनों में ताइक्वांडो सीखी। इस दौरान उनके अंदर बहुमुखी प्रतिभा का विकास हुआ। क्योकि टेक्निक व ताकत कराटे के माध्यम से आत्मविश्वास उत्पन्न होता है। वजन भी कम होता है।हाई जंप एवं लॉन्ग जंप सहित पूरे बदन में चुस्ती फूर्ती बनी रहती है। जिसके कारण पढ़ने में भी मन लगता है। ऐसे में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सीखना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए काफी संघर्ष करना होगा क्योंकि इस जिले की विशेषता रही है किसी भी अच्छे कार्यक्रम को लोग पहले इग्नोर करते हैं। लेकिन जब इसे अपनाते हैं तो सच्चे मन से भरपूर आशीर्वाद देते हैं। जिसका उदाहरण है इस शहर में पहले कोचिंग नहीं थी लेकिन अब लगभग सभी मोहल्लों में दर्जनों कोचिंग खुले हुए हैं। और उन सभी कोचिंग सेंटर पर छात्रों की अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है। जीप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा की संघर्ष करें और पूरे कोशी में व्यापक रूप से कार्य को को गति दें क्योंकि आने वाले दिनों में सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए लड़कियों में होड मचाएगी।संस्थापक राधे कुमार यादव ने बताया कि शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित गीतांजलि स्कूल में सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस सीखना अति आवश्यक है। जिसके कारण लड़कियों की हिंसा में कमी आएगी।साथ ही साथ मानसिक तंदुरुस्ती सुरक्षा फिजिकल फिटिंग के साथ साथ बढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष सहायक सिद्ध होगा। जनरल सेक्रेटरी अक्षय यादव ने कहा कि अगले सप्ताह से रिफ्यूजी कॉलोनी में जूडो कराटे के माध्यम से लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस संबंध में सुमन कुमारी ने कहा कि सेल्फ डिफेंस लड़कियों के लिए अति आवश्यक है। इसके माध्यम से लड़कियां अपना खुद बचाव कर सुरक्षित रह सकती हैं। वही इस प्रकार के संस्थान खुलने से लड़कियों में काफी हर्ष है।