सहरसा, अजय कुमार: बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण हेतु पदाधिकारियों एवं फील्ड ट्रेनरो का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को विकास भवन के सभागार में दिया गया। इस प्रशिक्षण बैठक का उद्घाटन जिला अधिकारी आनंद शर्मा, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा,आईटी मैनेजर लखविंदर कुमार एवं सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद यादव,योजना पदाधिकारी विशाल राघव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी श्री शर्मा ने संबोधित कर कहा कि जाति आधारित गणना बहुत ही प्रमुख विषय है।
जिसे गंभीरता पूर्वक सावधानी के साथ किया जाना है। इसके लिए मोबाइल ऐप संचालन तथा प्रपत्र भरने को लेकर प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनिंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके मन में किसी भी प्रकार का कोई संशय हो तो एक नहीं 10 सवाल पूछ सकते हैं।जिसके मन में कोई भी संशय हो उसका समाधान सांख्यिकी पदाधिकारी एवं आईटी मैनेजर से तुरंत किया जा सकता है। इसके लिए सभी का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षक को जाति आधारित गणना के लिए ट्रेनिंग होगी।