पूर्णिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुन्दन कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित ईवीएम /वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार यह एक नियमित निरीक्षण था। इस मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय,उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी जिला संपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी,आईटी मैनेजर तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को ईवीएम वेयरहाउस के संचालन एवं प्रबंधन में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विदित हो की वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (आईसीआईएल) हैदराबाद द्वारा नवनिर्मित m3 एवं एवं वीवीपैट संधारित है। इसका प्रयोग लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार किया जाना है। पूर्णिया जिले को कुल 5900 बीयू , 3900 सीयू तथा 4200 वीवीपैट आवंटित है। प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी कार्य अक्टूबर माह में ही सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है।