पूर्णिया: धार्मिक न्यास बोर्ड, बिहार द्वारा नियंत्रित माता कात्यायनी न्यास समिति द्वारा संचालित नववर्ष उत्सव के कवि सम्मेलन में डा. के.के.चौधरी को मुख्य अतिथि द्वय के रूप में आमंत्रित किया गया था। वहां हि.भा.सा.प. एवं अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में डा.चौधरी को साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा गया। जिसमें प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न व लिफाफे में विविद स्वरूप नकद राशि दी गई। ज्ञात हो कि वे हाल ही में खगडिया के सरकारी गोशाला मेले में भी सम्मानित हुये थे। राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न बज्मे-हफीज बनारसी पटना में उन्हें गजल-गौरव खिताब़ से भी नवाजा गया।उनकी इन उपलब्धियों पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
बधाई देने वालों में प्रो.देव नारायण देव, गौरी शंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, डा. किशोर कु. यादव, स्वराक्षी स्वरा, नीतू रानी, दिव्या त्रिवेदी, अंजुदास गीतांजलि, संजय सनातन, नित्या नन्द कुमार, अशोक कुo आलोक, विजय नंदन प्रसाद, डाo संजय कुमार सिंह, शिव कुमार सुमन, विकास कुमार विधाता, ज्योति मानव, पंकज पांडे, अनिरूद्ध झा दिवाकर, श्याम कुमार, रंजित तिवारी, अतुल मल्लिक अंजान, डा. प्रतिभा पराशर, डा. निरूपमा राय, डाo निशा प्रकाश, डा.उषा शरण, किरण सिंह, डाo वन्दना भारती, दिनकर दीवाना, बाबा बैद्यनाथ झा आदि मुख्य हैं।
