पूर्णिया: नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में डगरूआ प्रखंड के मां काली मैदान सगुनिया में राष्ट्रीय युवा दिवस/ सप्ताह में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन रितेश शर्मा समाजसेवी विनोद चौधरी उप सरपंच ,प्रिंस राय, एवम सुमित शर्मा ने किया। एनवाईके द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ड्रीम 11 युवा क्लब विजेता व सूर्या यूथ क्लब उपविजेता घोषित किया गया। वही 200 मीटर पुरुष दौड़ में सूरज राय प्रथम,मानिक राय द्वितीय, बाबुल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए।
सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित गोस्वामी के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित गोस्वामी की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम के मौके पर विक्की गोस्वामी,चंद्रकांत गोस्वामी,नौशाद आलम,सौरभ शर्मा,सचिन,अभिषेक,राकेश,गोलू, आदि युवा साथी उपस्थित रहे।