पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मंगलवार को जैसे ही पूर्व सांसद पप्पू यादव रोड करते हुए रूपौली क्षेत्र में प्रवेश किये, वैसे ही मानो एकबार फिर से उनकी 1990 के दशक वाली लोकप्रियता की झलक आम हो गई। सैकडो की संख्या में युवाओं के साथ बाइक से चल रहे पप्पू यादव जिस सडक से गुजरे, वहां लोग सडकों के किनारे उनपर फूल बरसाकर सवागत किया। हरओर पप्पू यादव के नारे लगते रहे। यह बता दें कि पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को दरगाहा से अपना रोड शो शुरू किया था तथा रात में वे टीकापट्टी में रात्रिविश्राम किया था। सुबह होते ही जैसे ही उनके द्वारा फिर से रोड शो शुरू किया गया, सैकडो की संख्या में युवा उनके रोड शो में शामिल हो गए। जिधर से गुजरे, उधर महिलाएं अपने हाथों से उनपर छतों से सडक पर खडी होकर उनपर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दृश्य को देखकर पप्पू यादव के 1990 के दशक की लोकप्रियता लोगों को स्वतः नजर आ गई।
पूर्व सांसद जिस प्रकार लोगों से लगातार मिल रहे हैं, उनकी लोकप्रियता अब लोगों की जुबान से बोलने लगी है। टीकापट्टी में उनके पुराने साथी सह पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, यहां के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य जैनेंद्र कुमार सहित अनेक लोगों ने उनका हाथ थामते हुए उनकी हाथों को मजबूत करने का वादा किया। इनके साथ अनेक लोग भी उनकी कारवां में जूडते चले गए। इस दौरान उन्होंने कई परिवारों को आर्थिक सहायता भी दी। कुल मिलाकर पूर्व सांसद की लोकप्रियता एकबार फिर से लौट आई है तथा लोगों की अब एकबार फिर से उन्हें सांसद के पद पर आसीन होना देखना चाहते हैं। मौके पर पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती, अनिल कुमार सिंह सहित हजारो की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे।