- शौच करने नदी के किनारे गए थे, पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में समा गए
- ग्रामीणों ने शव को किसी प्रकार खोजकर निकाला
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मोहनपुर ओपी के विजय लालगंज गांव के उचित मंडल टोला में एक बुजूर्ग की मौत नदी में डूबने से हो गई है। इससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है, जबकि स्वजन चित्कार कर उठे हैं। पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दी है। इस संबंध में पंचायत के वार्ड सदस्य सह लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि गांव के बुजूर्ग चट्टू शर्मा पिता गोविंद शर्मा उम्र 52 वर्ष बुधवार की सुबह नदी किनारे शौच करने गए थी, वे शौच कर उठे ही थे कि तबतक उनका पैर फिसल गया तथा वे नदी में समा गए। मौके पर आसपास के लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो तत्काल शोर मचाते हुए उसे बचाने दौडे, परंतु वह तबतक गहरे पानी में चला गया।
काफी खोजबीन के बाद उनका शव मिला। मौत की खबर पाते ही उनके शव से पत्नी मीना देवी, पुत्र रूपेश कुमार, अरिवंद कुमार, सुशील कुमार, पुत्री रूबी कुमारी सहित सभी स्वजन चित्कार कर उठे। प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक का परिवार बेहद गरीब है तथा किसी प्रकार मेहनत मजदूरी करके खाते हैं। परिवार के मुखिया की मौत से परिवार पूरी तरह से बिखर गया है। उन्होंने पीडित स्वजन को आपदा के तहत नियमानुसार पांच लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।
