पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष माधव सिंह ने विद्युत अधीक्षण अभियंता पूर्णिया के द्वारा बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सिंह को अपमानित करने एवं केस करने की धमकी दिए जाने की घोर निंदा की है।
लोजपा जिला अध्यक्ष माधव सिंह ने कहा कि बिहार विकास मोर्चा जनहित के सवाल पर खासकर बिजली के सवाल पर चरणबद्ध आंदोलन करते रहे हैं। उन्होंने जनहित में लॉक डाउन अवधि में बी०पी०एल धारियों दलित महादलित से लेकर लघु उद्यमयों और मध्यम वर्गीय कारोबारियों का बिजली बिल माफ करने एवं बिजली विभाग के अन्य सवालों के लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता पूर्णिया के बुलावे पर मांग पत्र सौंपने गए थे। लेकिन विद्युत अधीक्षण अभियंता ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उनकी एक भी बात नहीं सुनी और अभद्र व्यवहार किया। साथ ही केस मुकदमा करने की धमकी दी जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता की आवाज को तानाशाही और अफसरशाही के बल पर नहीं दबाया जा सकता है। यह एक जनप्रतिनिधि का अपमान है। उन्होंने कहा जनता के हित में काम करने वाले किसी भी सवाल पर लोजपा पूर्ण समर्थन करेगी। लोजपा जिला अध्यक्ष माधव सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान को पत्र लिखकर बी०पी०एल धारियों, मध्यवर्गीय कारोबारियों, लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों और किसानों के लॉक डाउन की अवधि का बिजली बिल माफ करने की मांग की है। साथ हीं पूर्णिया अंचल विधुत विभाग कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधीक्षण अभियंता का अमर्यादित व्यवहार और केस करने की धमकी से भी अवगत कराया।