पूर्णिया: जातिगत जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद पूर्णिया के सवर्ण में आक्रोश है। उनकी माने तो यह रिपोर्ट पूरी तरह से सियासत को प्रभावित करने की नीयत से बनाई गई है। पूर्णिया के अवकाश प्राप्त शिक्षक सच्चिदानंद झा की माने तो उनके घर ना तो कोई गणना कर्मी आए और ना ही उनके परिवार की गणना की गई। कुछ ऐसा ही कहना है वार्ड नंबर 3 के रहने वाले गोपाल मिश्रा का। वार्ड नंबर 3 के ही रहने वाले राजीव सिंह कहते हैं की सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपने वोटर जाति की संख्या को बढ़ाकर दिखा रही है, तो वही सवर्ण की संख्या को नग्नय किया गया है। इससे पता चलता है की जातिगत जनगणना में काफी त्रुटि है और आननफानन में प्रकाशित किया गया रिपोर्ट है।
Tiny URL for this post: