पूर्णिया: विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार एवं शिष्टमंडल ने अयोध्या श्रीराम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के प्रमुख 40 मंदिरों का भ्रमण एवं दर्शन कर आवश्यक दिशा-निर्देश मंदिर समितियों को देते हुए उनके योगदान के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विहिप जिला अध्यक्ष एवं उनके शिष्टमंडल के रंजन कुणाल, मृत्युंजय महान, अमित कुमार, निलाभरंजन झा, मुकेश कुमार, पंडित सुरज भारद्वाज एवं मधू भारती ने कहा आज अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्रभू श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारा पूर्णिया भगवा मय और राममय रहा। ऐसा कोई मंदिर नहीं जहां रामनाम संकीर्तन, भजन, रामायण पाठ सुंदर काण्ड पाठ, आरती एवं दीपोत्सव नहीं मनाया गया। प्रत्येक सनातनी अपने अपने स्तर से इस एतिहासिक स्वर्णिम अवसर का साक्षी बनकर अपने जीवन को धन्य मान रहा है। श्री पोद्दार ने कहा कि ये अवसर भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए सनातन धर्म, संस्कार और संस्कृति का उत्थान और गौरव का दिन है। प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी अरबों लोग बने। विहिप शिष्टमंडल ने सामुहिक रूप से गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा को बड़े स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट देखकर गौरवान्वित हुआ। जिस जिस मंदिर में विहिप शिष्टमंडल गया वहां के लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद् के सराहनीय योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।

विहिप शिष्टमंडल ने शहर के रामबाग के पंचमुखी हनुमान मंदिर, प्रोफेसर कालोनी स्थित गली नम्बर 2 स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, ब्रह्मस्थान काली मंदिर, दच्छनेश्वर काली मंदिर, सिटी के महामाया मंदिर, काली मंदिर, जगरनाथ मंदिर, पुरणदेवी मंदिर, श्रीधाम मंदिर, गुलाबबाग के सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मेला ग्राउंड स्थित शिव मंदिर, मार्केटिंग यार्ड के हनुमान मंदिर, पुरानी सिनेमा का दुर्गा मंदिर, राममोहनी चौक हनुमान मंदिर,पोलो ग्राउंड दुर्गा मंदिर, खुश्कीबाग फल मंडी हनुमान मंदिर, कटिहार मोड़ शिव मंदिर, बेलौरी राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी, शक्ति नगर शिव मंदिर, पोलिटेकनिक चौक शिव मंदिर, माता स्थान दुर्गा मंदिर, सिपाही टोला दुर्गा मंदिर, निगम के पास हनुमान मंदिर,आर एन साह चौक हनुमान मंदिर, आस्था मंदिर, ततमा टोली शिव मंदिर, ठाकुरवाड़ी, रजनी चौक हनुमान मंदिर, खीरूचौक हनुमान मंदिर, भट्ठा काली मंदिर, लाइन बाजार शिविर, हनुमान मंदिर, फारविसगंज मोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, लाइन्स क्लब दुर्गा मंदिर, थाना चौक स्थित नव निर्मित एवं प्राण प्रतिष्ठित श्री रूद्र मारुति मंदिर,डी आई जी चौक हनुमान मंदिर, मधुबनी हनुमान मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित भजन कीर्तन, रामायण पाठ, अष्टयाम,हवन आरती, दीपोत्सव देखकर भावविभोर हो गए। लोगों में प्रभु श्रीराम में आस्था और श्रद्धा का भाव स्पष्ट नजर आया। पूर्णिया जिला के सभी प्रखंडों में श्रीराम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त धार्मिक, अनुष्ठान एवं आयोजन किया गया। खीर, हलवा,पुरी, बुंदिया, लड्डू, प्रसाद का वितरण श्रद्धा पूर्वक किया गया। शहर के दर्जनों मंदिर परिसर में बड़े बड़े स्क्रीन लगाकर सामुहिक रूप से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को देखा गया।
श्री पोद्दार ने कहा कि सभी रामभक्तों ने एक स्वर से स्वीकारा की हमारे पूर्वजों के पांच सौ वर्षों का संघर्ष और लाखों बलिदान का सुफल हमलोगों के आंखों के सामने प्रभु श्रीराम अपने जन्मभूमि पर बने इस दिव्य अलौकिक अयोध्या मंदिर में प्रतिष्ठित होकर प्राण प्रतिष्ठित हुए हैं। ये सभी सनातनियों के लिए गौरव का स्वर्णिम दिन है। संध्या बेला में शहर दीपों की रोशनी से सराबोर होकर अलौकिक दृश्य उत्पन्न कर रहा था। क्या राजा क्या रंक सभी प्रभु श्रीराम के रंग में सराबोर थे। अनेकों मंदिर समितियों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। गुलाबबाग दुर्गा मंदिर में, जिला स्कूल में भजन गायिका सहनाज अख्तर का कार्यक्रम है। आज ऐसा लग रहा था कि पूर्णिया अयोध्या हो और यहां का सभी मंदिर प्रभु श्रीराम मंदिर हो। पटाखों से शहर गुंजायमान रहा। श्रीराम का जयघोष और धार्मिक अनुष्ठान से सम्पूर्ण पूर्णिया राममय और भगवा ध्वज से भगवा मय नजर आया। ऐसा कोई सनातनी का घर नहीं और ऐसा कोई मंदिर नहीं जहां भगवा ध्वज नहीं लगा हो और धार्मिक अनुष्ठान ही हुआ हो। ये अवसर हिन्दू धर्म संस्कृति का पुनरुत्थान और प्रतिष्ठित होने का दिन रहा। सदियों तक आज का ये शुभ दिन स्वर्णाक्षरों में लोगों के ह्रदय में अंकित रहेगा। विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने समस्त पूर्णियां वासियों एवं सभी श्रद्धालु सनातन धर्म प्रेमियों, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक संगठनों, मंदिर समितियों, पंडित पुरोहितों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने किसी न किसी रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान इस एतिहासिक स्वर्णिम दिन में दिया। विहिप बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी सहित सभी संगठनों को अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा में योगदान के लिए विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रभु श्रीराम के श्रीचरणों में शाष्टांग प्रणाम निवेदित किया है।