जैन समाज ने किया विधायक का भव्य स्वागत, पचरंगी साफे से किया जोरदार अभिनन्दन
राजस्थान: बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक व राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री मेवाराम जैन का इन दिनों हर समाज की ओर से भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया जा रहा है। और स्वागत वाजिब भी बनता है क्योंकि विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से बाड़मेर के तमाम समाजों को भूमि का आंवटन किया गया है। जिस कड़ी में गुरूवार को जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से बाड़मेर के विकास पुरूष के नाम पहचाने जाने वाले राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन स्वागत व अभिनन्दन समारोह जैन न्याति नोहरे में आयोजित हुआ। जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि जैन श्रीसंघ को शैक्षिक कार्याें के लिए भूमि आंवटन पर गुरूवार को जैन न्याति नोहरे में राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन का स्वागत व अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। समारोह का आगाज परमात्मा श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तथा जैन समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन का पचरंगी साफा व मालाएं पहनाकर भव्य व जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस दौरान परिषद, बाड़मेर के सभापति दीलिप माली का भी जैन समाज की ओर से स्वागत किया गया।
अभिनन्दन समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सम्मान देने के लिए जैन समाज के सभी बन्धुओं का आभार जताते हुए कहा कि सबका कल्याण ही मेरी प्राथमिकता है। मैंने अपने हर कार्यकाल में भरपूर सेवा करने का कार्य किया। मेरे से जैसा बन पड़ा हर समाज के लिए तन, मन और धन से सहयोग व कार्य किया। जैन कहा कि सबका कल्याण ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। सम्मान व अभिनन्दन के लिए जैन श्रीसंघ सहित सभी समाज बन्धुओं का पुनः धन्यवाद करता हूं। स्वागत भाषण में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन ने कहा कि समाज को भूमि आंवटन पर समस्त जैन समाज बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता है। हम सब विधायक महोदय के इन प्रयासों व कार्याें का खूब-खूब आभार व धन्यवाद जाहिर करते है। स्मारोह में पूर्व अध्यक्ष श्री रिखबदास मालू ने भी अपने विचार रखे तथा विधायक श्री मेवाराम जैन के कार्याें की प्रशंसा की। स्मारोह की अन्तिम कड़ी में मुकेश बोहरा अमन ने विधायक महोदय का गर्मजोशी से अभिनन्दन करते हुए आगमन के लिए धन्यवाद जताया तथा समाज बन्धुओं का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किशनलाल वडेरा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: