सुपौल, सुनील कुमार: सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे पुलिस ने एक लुटेरे गिरोह का उद्भेदन किया है और छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूट की बाइक सहित देशी कट्टा भी बरामद की गई है।
पिछले पांच जून को पिपरा थाना क्षेत्र स्थित श्यामनगर सीएसपी केंद्र पर 1 लाख 6 हजार रुपए लेकर वापस लौट रहे प्रभात कुमार से अमहा गांव के पास हथियार का भय दिखाकर तीन बदमाशों द्वारा रुपया और मोबाइल लूट लेने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा इस मामले के उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी टीम का गठन एसडीपीओ विधासागर के नेतृत्व में किया गया था। छापामारी टीम के सदस्यों के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों की पहचान की गई। जिसमे अंतर जिला गिरोह के अपराधकर्मी सुभाष कुमार किशनपुर, रणवीर कुमार शंकरपुर मधेपुरा, अनिल कुमार पिपरा, अमित कुमार पिपरा, अभिनंदन कुमार पिपरा एवं निकेश कुमार मधेपुरा को गिरफ्तार कर लूट कांड का उदभेदन कर लिया गया। वहीँ पुलिस ने रणवीर कुमार के पास से एक पिस्टल, एक गोली भी बरामद की है। जबकि अनिल कुमार के पास से बाइक, मधेपुरा के निकेश कुमार के पास से बाइक, लूटी गई मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया।
सीएसपी संचालक से हुई लूट की घटना में शामिल 6 अपराधियो में दो प्रवासी भी गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में दो प्रवासी अनिल कुमार व अमित कुमार है। अनिल लॉक डॉउन से एक दिन पहले हरियाणा से आया था। जबकि अमित लॉक डॉउन के 20 दिन बाद हरियाणा से लौटा था। इस तरह लूट की इस योजना में प्रवासी भी संलिप्त थे। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल निकेश कुमार पर पूर्व में ग्वालपाड़ा थाना में भी मामला दर्ज है। मालूम हो कि सुपौल पुलिस ने कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह के एक अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन किया था। इस तरह अपराधियों के विरुद्ध लगातार सुपौल पुलिस की कार्रवाई से जहां अपराधियो की कमर तोड़ी जा रही है वहीं आम लोगों ने सुपौल पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए चैन की सांसें ली है।