सहरसा, अजय कुमार: नगर निगम सहरसा के गांधीपथ वार्ड नं0 8/40 निवासी वीआईपी नेता दिनेश निषाद का कल ही पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। निधन की सूचना पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने दूरभाष पर गहरी दुख प्रकट कर कहा निधन की खबर से में स्तब्ध व मर्माहत हूं। इस तरह जाना बहुत दुखदायी है।भगवान उनकी आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि दी। नगर परिषद की सभापति श्रीमती रेणु सिन्हा उनके आवास गाँधीपथ पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा स्व. दिनेश निषाद नेक दिल मिलनसार के साथ साथ अच्छे समाज सेवी थे।
वे हमेशा निःस्वार्थ भाव से लोगों की मदद को तत्पर रहते थे। समाज को हमेशा उनकी कमी खलेगी,भगवान परिवार के सदस्यों, मित्रों, शुभचिंतको को धैर्य व सहनशक्ति प्रदान करने के साथ ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक डॉ0 अरुण यादव,सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,जदयू नेता अनवार आलम,प्रो0 हरिनारायण यादव,रमेश चन्द्र यादव,अमर यादव, जवाहर यादव,मुखिया संघ अध्यक्ष श्री विनय यादव,विंदु कुमार निराला,वीरेंद्र यादव,एहसान नज़र,डॉ0 लुत्फुल्लाह,अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू,अमरेंद्र कुमार यादव,विवेक सिन्हा अन्य ने भी शोक व्यक्त कर नमन किया।