पटना: नये वर्ष के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। कई सार्वजनिक जगहों पर भीड़ होने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख 50 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। जो आज 31 दिसंबर की सुबह नौ बजे से पहली जनवरी के देर रात तक तैनात रहेंगे। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है। पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हर साल 31 दिसंबर और पहली जनवरी को लोग नव वर्ष के आगमन को लेकर उत्साहित रहते हैं।
इस अवसर पर सपरिवार सार्वजनिक जगहों पर लोग पहुंचते हैं इसीलिए सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। प्रमुख जगहों पर लगभग दो सौ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। एंबुलेंस सेवाओं को भी सक्रिय रहने को कहा सबसे अधिक जेपी गंगा पथ पर भीड़ होने की संभावना है इसीलिए यहां पुलिस गश्ती रहेगी।
BIHAR POLITICS: PK ने राज्यव्यापी बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी, कहा- बिहार के युवाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बनना है
राहुल गांधी को नहीं पता कि जब बिहार में जाति जनगणना हुई थी तब महागठबंधन की सरकार थी: प्रशांत किशोर...