सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तमकुलहा में वर्ग 8 के छात्र छात्राएं का विदाई समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सभी बच्चे को स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। 8 क्लास के सभी छात्राएं अपनी क्लास में अच्छे रिजल्ट प्राप्त करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
उपस्थित प्रधानाध्यापक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्राइवेट स्कूल में ही किया जाता है। लेकिन हम अपने सरकारी स्कूल में इस तरह का आयोजन करके बच्चे को मनोबल बढ़ाने का काम किया है।जिससे बच्चे का चौमुखी विकास हो सके और बच्चे की उपस्थिति में वृद्धि हो।उपस्थित छात्राएं माही कुमारी, अर्चना कुमारी, स्वीटी कुमारी,अभिलाषा कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे को शिक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।