प्राथमिक विद्यालय दीना सिंह बासा में सहायक शिक्षक के पद पर थे कार्यरत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के दीना सिंह बासा प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक नरेश प्रसाद सिंह को उनके सेवानिवृत होने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने विदाई दी, जिससे वे भाव-विभोर हो फफक पडे। इसको लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इसका नेतृत्व विद्यालय प्रधान मो फिरोज ने किया। जबकि मौके पर जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मौके पर सभी ने शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह को अंगवस्त्र एवं कलम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि यह तो सर्वविदित है कि शिक्षकों की आयु 60 वर्ष होते ही उन्हें विदा होना पडता है। दूर्भाग्य है कि शिक्षकों से सरकार शिक्षा के साथ-साथ अन्य सारे गैर शिक्षण कार्य करवाती तो है, परंतु वह उसे उचित सम्मान नहीं देना चाहती है। दिनेश बाबू विदा होकर जा रहे हैं, परंतु उन्हें इस बात का दुख हमेशा सालता रहेगा कि वे अपनी जिंदगी में पुराना पेंशन नहीं पा सके।
इससे बडा दुख उनके लिए और क्या हो सकता है। आखिर जिंदगी भर सरकार की सेवा करते रहे, परंतु उन्हें इस सेवानिवृति के बाद उनकी जिंदगी कैसे चलेगी, यह हमेशा ही उन्हें कचोटता रहेगा। पूरी जिंदगी वे अपना पेट भरने के लिए अपने बच्चों पर निर्भर रहेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह तत्काल प्रभाव से पुराना पेंशन लागु करे, जिससे शिक्षकों को उचित सम्मान मिल सके। विदाई के समय शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह फफक पडे तथा कहा कि सभी ने जिस प्रकार उन्हें सम्मान दिया, यही उनके लिए काफी है। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षक संघ उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, संकुल समन्यवक संजय कुमार पासवान, सुनील कुमार, मुरारीमंडल, बबलु मंडल सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।