सहरसा, अजय कुमार: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले स्नातक ग्रेड व बेसिक ग्रेड शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से स्टेडियम के नजदीक चल रहा आमरण अनशन बुधवार को समाप्त कर दिया गया। आमरण अनशन पर बैठे संघ के जिला संयोजक सह प्रदेश संयुक्त सचिव रवि प्रकाश एवं प्रदेश सचिव राजीव कुमार राय ने बताया कि शिक्षा विभाग के डीपीएम जियाउल होदा खान के द्वारा लिखित समझौते के आधार पर उनके द्वारा जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया।
उन्होने बताया कि लिखित समझौते में इस मांग पत्र के अनुसार जिले में उपलब्ध राशि से शिक्षकों के बकाया का भुगतान किया जाएगा। शेष बचे अन्य शिक्षकों के बकाया भुगतान राशि उपलब्ध होने पर पहली प्राथमिकता के आधार पर अविलंब भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, रमेश सिंह यादव, विकास कुमार, मुकेश कुमार पासवान, कन्हैया कुमार, पवन कुमार, आलोक कश्यप, अमित कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।