पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थानाक्षेत्र के मेहदी गांव में रविवार की दोपहर लगी भीषण आग से तीन परिवारों की नगदी समेत लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। अगलगी की खबर पाकर स्थानीय ग्रामीणों एवं टीकापट्टी एवं रूपौली थाना से आयी दमकल के दस्तों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। इस अगलगी में पंकज यादव, युगलकिशोर यादव एवं संतोष यादव की लाखो की संपत्ति आग की भेंट चढ गई है। इस संबंध में मुखिया अमीन रविदास ने बताया कि अचानक यादवटोली में आग लगने की खबर के बाद सैकडो की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहूंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।
इधर लोगों द्वारा रूपौली एवं टीकापट्टी थाना के दमकलदस्तों को भी खबर कर दी गई। मौके पर टीकापट्टी पुलिस दमकलों के साथ पहूंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमें तीनों परिवारों के लगभग दस लाख रूपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं। पीडितों ने जो कपडे पहन रखे थे, वही बचे हुए हैं, अन्यथा सभी आग की भेंट चढ चूकी है। मुखिया अमीन रविदास ने सरकार से पीडित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास सहित मुआवजा देने की मांग की है।
