पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: बेखौफ बाइक सवार तीन अपराधियों ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के केमई नहर के पास सोमवार को रूपौली के एक युवक, जो परफेक्ट मेनेजमेंट कंपनी के अधीन हीरो मोटोकोर्प में फाईनेंस कर्मी के रूप में कार्य करता है, को दिन-दहाडे गोली मारकर उससे पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए हैं। युवक वसूली करके वापस अपने घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार तीन अपराधी विरोध करने पर उसे गोली मारकर रूपये से भरा बैग लेकर भाग गए। युवक रूपौली थाना क्षेत्र के रामपुर परिहट के गोढियारी टोला का प्रमोद मंडल जा रहा है। घायल युवक को तत्काल रेफरल अस्पताल रूपौली में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसके बांह में गोली फंसी होने के कारण उसका प्राथमिक उपचार कर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। इधर पुलिस अपराधियों को पकडने के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बारे में पीडित प्रमोद मंडल ने बताया कि वह परफेक्ट मेनेजमेंट कंपनी, पूर्णिया के अधीन हीरो मोटोकोर्प में फाइनेंसकर्मी के रूप में कार्य करता है।
वह भवानीपुर की ओर से वसूली कर अपने घर लौट रहा था। वह जैसे ही भवानीपुर क्षेत्र के केमई नहर के पास पहूंचा, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उसे रूकने का प्रयास किया। वह उनकी मंशा समझ वह मक्का के खेत में भागने लगा, जिसे उनलोगों ने पकड लिया तथा उसका पैसे से भरा बैग, जिसमें 15 हजार रूपये से भरा बैग छिनने लगे, इस दौरान उसने एक अपराधी को पटक भी दिया। साथी पर हमला होते देख एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर उसपर फायर कर दिया, जिससे गोली उसके बाएं बांह में लगी तथा बैग छूट गया। गोली की अवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग उनकी ओर दौडे, परंतु अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। घटना की खबर पाकर मौके पर भवानीपुर एवं रूपौली पुलिस अपराधियों की धड-पकड में जूटी हुई है। इधर भवानीपुर पुलिस ने बताया कि उनके क्षेत्र में ही लूट की बात पीडित द्वारा बतायी जा रही है तथा 15 हजार की लूट हुई है।