पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में बुधवार को नावार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयेजन किया गया। इसका नेतृत्व एसबीआई के मुख्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार एवं सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजयकांत झा ने किया। जबकि इसतके सहयोगी की भूमिका में विद्यालय प्रधान सुभाश कुमार यादव रहे। मौके पर सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक ने उपस्थित सभी बच्चों को बताया कि परिवार का वित्तीय स्तर कैसे रखा जा सकता है। अगर बचपन से ही बचत की आदत डाल दी जाए, तो निश्चित रूप से भविष्य सुरक्षित एवं मजबूत किया जा सकता है। खरीददारी के लिए हमेशा डिजिटल भुगतान करना चाहिए। उन्होंने डिजिटल लेन-देन के लिए औरों को भी प्रेरित करने की बात कही। भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि डिजिटल लेने-देन करो तथा इससे सबको जोडो।
किसी से पैसा प्राप्त करने के लिए बारकोड, ओटीपी या एमपीन देने की जरूरत नहीं है। कभी कोई ऐसा करने को कहे तो बिल्कुल नहीं करना है। एसबीआई के योनो लाईट एप्प से क्यूआर कोड स्कैन कर एटीएम से कार्डलेस कैश निकाल सकते हैं। क्यूआर कोड को किसी भी यूपीआई एप्प का उपयोग कर एटीएम से भी भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह अनेक नई जानकारियां बच्चों को दी गई। जानकारी देने के बाद छात्राओं से इससे संबंधित प्रश्न भी पूछे गए, जिसमें रिचा कुमारी प्रथम, मोनिका कुमारी द्वितीय एवं खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल एवं सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा दिया गया। इस दौरान सभी छात्राओं में खुशी का माहौल रहा। इस अवसरपर गुलाम शिवानी, राजेश कुमार रॉय, संजय कुमार दास, विभा कुमारी सहित अनेक छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे।