पूर्णिया : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वित्तीय व डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम पूर्णिया जिले मे लगातार चलाया जा रहा है जो वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा प्रायोजित होता है। अतः इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जनता से जुड़ना अभियान के अन्तर्गत Rseti पूर्णिया प्रखंड पूर्णिया पूर्व में श्री ओम प्रकाश चौधरी डायरेक्टर के सहयोग से संपन्न हुआ। वित्तीय और डिजिटल साक्षरता पर बिस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। छोटी छोटी बचत से ही बड़ा बचत होता है जो समय पर काम आता है। ऑडियो संदेश के माध्यम से भी आम जनता और ग्राहकों को जागरुक किया गया कि सजग रहे, सावधान रहें साथ ही जागरूक भी बने। साथ ही पर्ची handbills भी वितरण किया गया, जिससे कि आम जनता की मेहनत से कमाया हुआ पैसा बर्बाद ना हो। अधिकृत बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र पर ही बैंकिंग लेनदेन का सुझाव दिया गया साथ ही प्रिंटेड रसीद जरूर ले। मोबाइल नंबर और आधार नंबर खाता मे अवश्य जुड़वा ले।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र,पूर्णिया के देखरेख में किया गया। कार्यक्रम मे श्री मिथिलेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक, पूर्णिया के दिशानिर्देशों पर कार्यक्रम चल रहा है। डिजिटल जागरुकता पर कैम्प के माध्यम से इसके मूलमंत्र भी बताया गया। किसी अनजान ब्यक्ति पर भरोसा नहीं करे। श्री झा ने कहा हरेक ट्रांसैक्शन डिजिटल हो के आचरण को अपनाना है और दूसरों को भी सिखाना है साथ ही जागरूक भी करना है। भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि जानकर बने औऱ जागरुक रहिए। किसी तरह के फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत जरूर दर्ज करे। उद्योग विभाग टोल फ्री नंबर 18003456214 पर विशेष जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं और आमदनी बढ़ाने के लिए लोन आवेदन की प्रकिया भी अन्य भी जान सकते हैं। जन समर्थ पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं।
Tiny URL for this post: