पूर्णिया: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वार्ड नंबर 22 के आदर्श मध्य विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय में वार्ड पार्षद नवल जायसवाल द्वारा झंडोत्तोलन किया एवं नगर निगम में महापौर विभा कुमारी के द्वारा झंडा तोलन किया गया। नवल जायसवाल जो की सहायक खजांची थाना में आयोजित झंडोतोलन समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने बताया की इसके बाद अपने वार्ड नंबर 22 के चित्रवानी सिनेमा हॉल के पीछे शांति नगर में हर साल के भांति इस साल में स्थानीय अभिभावक प्रभात कुमार सिन्हा जी के द्वारा झंडोत्तोलन करवाया। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में शामिल हुआ। वही इस मौके पर वार्ड 22 के नवीन सिंह, मिट्ठू चंद्रवंशी एवं पंचम यादव शामिल रहे।
Purnia News: 11 वर्ष बीत गए अब तक रसेली घाट पर पुल का निर्माण कार्य अधुरा
पूर्णिया, विमल किशोर: Purnia News सुबे के सबसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्रों में से एक अमौर विधानसभा क्षेत्र है।जहाँ सड़क व...