कटिहार, असद्दुर्रहमान (ANG INDIA NEWS) : कटिहार में सिपाही की हुई संदिग्ध मौत पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम पहुँच गयी है। शुक्रवार को कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ट्रेजरी कंपाउंड के बगल में झाड़ी में एडीजे सिक्स अरुण कुमार के अंगरक्षक विकास कुमार का शव मिला था।
उक्त शव के सिर के बगल में गोली लगी थी शव बरामद होने के बाद पुलिस विभाग ने संदेहास्पद मौत के मामले में फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया था, शनिवार को फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की बारीकी से जांच किया। फोरेंसिक टीम के जांच के दौरान एएसपी ऑडी डीएसपी भी टीम के साथ मौजूद थे। एएसपी ने कहा फोरेंसिक जाँच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की जांच में आसानी होगी।