सहरसा, अजय कुमार: एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार झा और संरक्षक प्रवीण आनंद सहित सभी क्रांतिकारियों का आभार प्रकट करते हैं। जिन्होंने इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाया और सभी पार्टी व संगठनों को एक मंच पर लाया। उक्त बातें पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर एम्स सहरसा सहित कोशी के विकास के लिए बात करेगें। पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं पूर्व सांसद लवली आनंद ने एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष व संरक्षक, बंदी कार्यक्रम के संयोजक दिग्विजय कुमार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुनेश्वर सिंह ने सभी लोगों को आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष और संरक्षक ने कहा कि आनन्द मोहन सहित सभी पार्टी दल और सामाजिक संगठनों को धन्यवाद देते हैं कि आप अपने सहरसा के विकास के लिए एकजुट होकर एक मंच पर आए। इस आंदोलन में जनता आगे आगे और नेता पीछे पीछे रहा। इस आंदोलन में बिहार पीपुल्स पार्टी,राजद , कांग्रेस, जदयू, हम, आप,सीपीआई,सीपीएम,भाजपा,लोजपा, रालोसपा,जाप, हिंदुस्तानी इंकलाब पार्टी , राष्ट्रवादी जनता पार्टी,मिथिला विकास पार्टी,मिथिला स्टूडेंट यूनियन एवं अन्य दलों के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बढ़-चढ़कर के भाग लिया। इस आंदोलन में बच्चे बूढ़े मातृ शक्ति गरीब मजदूर भी सड़क पर आंदोलन किया।ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ सड़क पर एम्स आंदोलन को धारदार बनाया।
सामाजिक संगठन में फ्रेंड्स ऑफ आनंद,चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापार संघ, वैश्य महासभा,विश्वकर्मा संघ , हमारा शहर हमारा प्रयास,महिला विकास परिषद,बिहार राज्य मोटर वाहन यूनियन, ई रिक्शा चालक यूनियन, शिक्षक संघ, पेंशनर समाज,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट, चिल्ड्रेन्स स्कूल एसोसिएशन,पूर्व सैनिक सेवा परिषद , बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संघ,खेत मजदूर यूनियन, नफीस संघ , फुटपाथ विक्रेता संघ , ठेला रिक्शा यूनियन , संगीत कला अकेडमी , अधिवक्ता संघ , कर्मचारी यूनियन , इंटक , कोसी विकास संघर्ष मोर्चा , कोसी समाज सेवा संगठन , बिहार विकास मोर्चा , इंकलाबी नौजवान सभा , छात्र युवा एकता संघ , प्रजापति सेवा संघ ,धोबी महासंघ, होम्योपैथिक चिकित्सक संघ,मेंहीं योगा आश्रम सिमराहा, रक्तदाता मानव सेवा , साईं सेवा समिति , श्री नारायण सेवा संस्थान , रोटी बैंक , स्वर्ण व्यवसाई संघ,नवनिर्माण मंच,नव जागरण मंच , करणी सेना , राजपूत महासभा आदि संगठनों को विकास की इस लड़ाई में साथ देने के लिए एम्स निर्माण संघर्ष समिति तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
Tiny URL for this post: