पूर्णिया: बिहार लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा आज दिनांक-01अप्रैल 2023 (शनिवार) को अधिवेशन भवन, पटना में अपनी स्थापना के 75 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर अपर समाहर्ता पूर्णिया को सम्मानित करने के लिए पहले से ही चयनित किया गया था।
शनिवार को महामहिम राज्यपाल बिहार द्वारा आयोग के 75 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर स्थापना दिवस समारोह में श्री केडी प्रौज्ज्वल,अपर समाहर्ता पूर्णिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में अपर समाहर्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जिले में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन में उन्होंने अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका निभाया गया था। इस सम्मान से जिला प्रशासन पूर्णिया गौरवान्वित महसूस कर रहा है।