पूर्णिया: बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान मे निःशुल्क चिकित्सीय शिविर लगाया गया। जिसमे 140 मरीजो को चिकित्सीय परामर्श व मुफ्त मे दवा दी गई। शिविर वार्ड नंबर एक के मधुबनी कोलनी मे किया गया। इसमें डाॅ संजीव कुमार, डाॅ अनुराधा सिन्हा एवं डाॅ आकांक्षा एश्वर्या ने सभी को चिकित्सीय परामर्श दी। इसके साथ वहां पहूचे लोगो को आरोग्य भारती की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में आए मरीजों ने कहा कि जो मरीज चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने के लिए असमर्थ है। ऐसे लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मानव सेवा का कार्य कर रहे है। शिविर में डाॅ संजीव कुमार ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मौसमी बीमारियों, पायल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों को परामर्श के साथ साथ दवा दी गई। उन्होने सभी मरीज से कहा कि इसके अलावा जिन्हे आगे भी जरूरत हो उन्हे भी चिकित्सीय परामर्श दी जाएगी।
डाॅ अनुराधा सिन्हा ने बताया कि सभी मरीजों को जांच कर उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई है। बताया कि इस शिविर में पुरूष व महिला मरीजों के साथ ही बच्चे व बूढ़े भी पहुंचे। पूर्व से घोषित इस कार्यक्रम में आए मरीजों को उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह भी दी गई है। साथ ही दवाओं के विधिवत सेवन की जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार के दिक्कत के लिए मरीजों को दुबारा आने की बात भी इस शिविर में बताई गई। इस अवसर पर अरूण कुमार सिंह, पप्पू कुमार, प्रणय कुमार, भानू ,न्नकु दास, सुजीत, विकास कुमार, बिकास कुमार कुरी समीर, शिबू गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
