पूर्णिया: पूर्णियां में आज दिनदहाड़े दोस्तों ने ही अपने दोस्त को गोली मार कर हत्या कर दी और शव को कार में लेकर भागने लगा। पुलिस ने दो आरोपी दोस्त को शव के साथ ही कार से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो दोस्त भागने में सफल रहा। घटना सहायक खजांची थाना के नया टोला की है। घटना के बाबत मृतक के परिजन नितेश ने कहा कि बायसी थाना के हिजला गांव निवासी राजू यादव जो सीएसपी चलाता था। वह कंपाउंडर का भी काम करता था। नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी। आज रक्षाबंधन के बाद दोस्तों ने उसे पूर्णिया बुलाया। जहां किसी बात को लेकर उसके बीच विवाद हुआ।
इसी दौरान दोस्तों ने गोली मारकर राजू यादव की हत्या कर दी। इसके बाद दोस्त कार से उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद चारों दोस्त शव को लेकर कार से भागने लगे। तभी पंचमुखी मंदिर के पास लोगों ने उसे घेर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं एसपी आमिर जावेद ने बताया कि मृतक का शव बरामद हुआ है। दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य फरार है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Tiny URL for this post: