पूर्णिया: पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था जिस रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है उससे पूरा विश्वास है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। विधायक ने कहा भारत को विकसित राष्ट्र की उपलब्धि हासिल करने में हर वर्ग और हर तबके के लोगों की अपने अपने तरीके से देश का विकसित राष्ट्र बनाने में गति दे रहा है। चाहे खेत में काम करने वाले किसान हो या दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी कल कारखाना में काम करने वाले कामगार या खेल के मैदान में खिलाड़ी। पीएम मोदी ने सब को एक सूत्र में बांधकर देश की तरक्की और राष्ट्र सेवा के लिए अग्रसर किया है। विधायक ने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में परचम लहरा रहा है। अंतरिक्ष से लेकर खेल के मैदान तक भारत का जलवा है। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश की बेटियों ने चार स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। विधायक ने बिहार सरकार से ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेज द्वारा आई एन सी से प्रमाण पत्र नहीं लेने के कारण बिहार से बाहर कहीं भी प्रदेश की नर्सिंग कॉलेज से पास छात्रों को नौकरी नहीं मिलने का मुद्दा हुए सरकार से मांग किया कि पूर्णिया सहित प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेज को शीघ्र आईं एन सी से प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया जाए तथा पूर्णिया सहित प्रदेश के सभी जिलों में भवनहीन प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शीघ्र भवन निर्माण कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
विधायक ने निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलवा पीच रोड से बेलवा हाथी टोल होते हुए डलिया घाट MMGSY सड़क तक पथ निर्माण कराने एवं पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत एनएच 31 से गुड मिल्की 10 फैमिली शरणार्थी टोला मंटू दास टोला तक पथ निर्माण कराने का निवेदन दिया। विधायक ने याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगा करियात पंचायत में में भगा मोड़ पासवान टोला से चौहान टोला होते हुए जितेंद्र चौहान के घर तक सडक निर्माण कराने तथा राजेंद्र राम के घर से भाया नकुल मंडल के घर होते हुए महादलित टोला सदानंद ऋषि के घर तक सड़क निर्माण कराने का याचिका दिया। विधायक ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें लाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी तथा नरेंद्र मोदी जी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।