सहरसा, अजय कुमार: एनएसयूआई की 53 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ज़िला अध्यक्ष विराज कश्यप के नेतृत्त्व में रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। उन्होने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने एनएसयूआई की स्थापना ही शैक्षणिक कुव्यवस्था के खिलाफ संघर्ष और जरूरतमंद को सेवा के उद्देश से किया था जो आज चरितार्थ हो रहा है।इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन ने कहा मुझे गर्व है कि मैं एनएसयूआई का सदस्य रहा हूं। आज संपूर्ण देश में वर्तमान सरकार के छात्र विरोधी नीति के ख़िलाफ़ एनएसयूआई ही आवाज़ उठाती है।इस मौके पर घनश्याम, नितीश यदुवंशी,आशीष,मुकेश पंडित,राजा,चेतन , नितीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।