पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: थाना क्षेत्र के गदीघाट गांव के एक मछुआरे की मौत भवानीपुर थाना क्षेत्र के गोंदवारा पतकेली पंचायत क्षेत्र के कोसीधार में डूबकर मौत हो गई। मृतक शौच के लिए गया था। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया राजकीय अस्पताल भेज दिया है। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है, वहीं स्वजनों में चित्कार मच गया है, जिन्हें संतावना देने पंचायत समिति सदस्य राजा कुमार, मुखिया फावता बेगम सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहूंचे हैं तथा स्वजनों को ढाढस बंधा रहे हैं। घटना के बारे में बसंतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजा कुमार ने बताया कि उनके गांव गदीघाट गांव की सीमा भवानीपुर को छूती है।
इसी गांव के पप्पू महालया उम्र पचास वर्ष शनिवार की शाम नदी में शौच करने गया था, परंतु वह जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तब उसकी खोजबीन की जाने लगी, परंतु उसका कहीं पता नहीं चल पाया। सुबह किसी ने सूचना दी कि एक शव भवानीपुर सीमा के पास कोसीधार में शव तैर रहा है। तत्काल भवानीपुर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने शव को निकलवाया तथा शव को अंत्यपरीक्षण में भेज दिया है। इधर इस घटना से मृतक की पत्नी चमकीला देवी, पुत्र छोटू महलदार, विशाल महलदार, पुत्री मालती कुमारी, शन्ति कुमारी, क्रांति कुमारी सहित सभी स्वजन शव से लिपटकर चित्कार कर रहे थे। राजा कुमार ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।
Tiny URL for this post: