पूर्णिया: भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता तौफीक आलम ने जदयू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार के बयान को हास्यास्पद बताया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र की सरकार 9 साल की उपलब्धियों की चर्चा करती है, किंतु बिहार के पूर्णिया जिला में उपलब्धियों को बतलावे। तोफीक आलम ने कहा है कि पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा है, जो वर्तमान समय में उन्हीं के दल से जुड़े हुए हैं। यह सवाल राकेश कुमार को अपने सांसद संतोष कुशवाहा से पूछना चाहिए कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए अब तक क्या-क्या किया? किंतु उनसे नहीं पूछ कर वे भाजपा से सवाल पूछ रहे हैं तो यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि भाजपा के प्रयास से ही पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज, पूर्णिया में इंजीनियरिंग कॉलेज, सीमेन सेंटर केंद्र, कृषि महाविद्यालय की स्थापना के बाद, गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ रहा है। फोर लेन सरकों का निर्माण, किंतु पूर्णिया सांसद जो उनके दल के हैं उन्होंने क्या किया? इसे भी उन्हें बताना चाहिए।
किसी कमरे से बाहर नहीं निकलना, जनता की पहुंच से दूर रहना और जिस भारतीय जनता पार्टी की कोख से उनका जन्म हुआ, उस भारतीय जनता पार्टी के प्रति अनाप-शनाप बकने का काम वे लगातार कर रहे हैं। पूर्णिया में दिन रात अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। चोरी, डकैती, चैन छीनताई हत्या, बलात्कार एवं जमीनी विवाद चरम सीमा पर है, लेकिन कभी भी सांसद ने इन समस्याओं के खिलाफ आज तक आवाज नहीं उठाई। प्रशासन सुस्त पड़ा हुआ है और पूर्णिया की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, बिना भ्रष्टाचार के कोई भी काम सरकता हुआ दिखाई नहीं देता है। पैसे की पहचान यहां है इंसान की कीमत कुछ भी नहीं। बच के निकल जा इस बस्ती में करता मोहब्बत कोई नहीं।… भगवान भरोसे चल रही व्यवशता जंगलराज की पुनर्विरती हो गयीं है, ऐसे में राज्य के मुखिया का अपने पड़ से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Tiny URL for this post: