पूर्णिया: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल धमदाहा प्रखंड के समदा इकाई अध्यक्ष श्री अनुप कुमार के नेतृत्व में विहिप बजरंगदल और स्थानीय युवाओं द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का रविवार को समदा हनुमान मंदिर से भ्रमण यात्रा निकाली। हाथों में भगवा ध्वज माथे पर तिलक,नंगे पांव जय श्रीराम के नाम का उद्घोष करते सैकड़ों मातृशक्ति और धर्मप्रेमी रामभक्तों ने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ प्रखंड के कई पंचायतों के गांवों में भ्रमण किया। जगह जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर रामभक्तों का अभिनन्दन किया गया। श्री राम के जयकारों से पूरा इलाका राममय और गुंजायमान रहा। लग रह था। बताते चलें की अयोध्या से पूजित अक्षत को हर घर पहुंचाने का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने संकल्प लिया है।
इसी कड़ी में समदा इकाई के सदस्यों ने अक्षत कलश यात्रा निकालकर लोगों को इसे घर घर पहुंचाने की जिम्मेवारी भी ली। शोभा यात्रा में समदा इकाई के उपाध्यक्ष संतोष कुमार,मंत्री रोहित कुमार,सत्संग प्रमुख श्रवण कुमार,संपर्क प्रमुख सुनील कुमार, संयोजक निकेतन कुमार, सह संयोजक चंदन कुमार, मिलन केंद्र प्रमुख विष्णु रंजन, विजय कुमार रमेश कुमार,राहुल कुमार कृष्ण कुमार,मनीष कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। शोभा यात्रा में उपस्थित चिकनी इकाई उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार, तथा परसमणि से पधारे सनातनी मुकेश कुमार, राजकमल जी बिपिन कुमार ने इस तरह के आयोजन के लिए समदा इकाई के सदयसों की प्रशंसा की तथा हर गांव मुहल्ले में अक्षत वितरण के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही।
Tiny URL for this post: