पूर्णिया/नंदकिशोर: 9 जनवरी पूर्णिया में आज भरी दोपहरी सोते समय दादा और पोते की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार दोनों घर में सोए थे, इसी दौरान अपराधी घर में घुसे और इस घटना को अंजाम दिया। घटना धमदाहा प्रखंड के बड़हरा थाना क्षेत्र के कलमबाग़ गांव में घटी है। घटना के तुरंत बाद देखते ही देखते खबर गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में जंगल के आग की तरह फैल गई। हर सभी के जुबान पर यही घटना है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम घटना वाली जगह पर पहुंच कर जांच की। पुलिस द्वारा कई अहम सुबूतों को इकट्ठा कर ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों का जल्दी पता चल जाएगा और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक चतुरी मंडल की उम्र 65 वर्ष तथा उनके पोते मनीष कुमार की उम्र महज 8 वर्ष की थी। बहरा कोठी थाना प्रभारी कुमार आजाद ने बताया की घटना आपसी दुश्मनी की प्रतीत हो रही है।
Tiny URL for this post: