पूर्णिया: पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में हो रहे विलंब के मुद्दे पर ग्रीन पूर्णिया के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ ए के गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह से मुलाकात की। डॉ एके गुप्ता ने मंत्री लेशी सिंह से सीधे तौर पर आगे बढ़कर पूर्णिया वासियों को हवाईअड्डा दिलाने में मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में विलंब के कारणों का निपटारा कराने व बिडींग में पूर्णिया को शामिल कराने का निवेदन किया। मंत्री के साथ हुई इस बैठक में विस्तारपूर्वक एयरपोर्ट के हर मुद्दे पर चर्चा की गई।
मंत्री लेशी सिंह ने एयरपोर्ट मुद्दे पर मुख्यमंत्री से विशेष रुप से मिलकर निर्माण कार्य में हो रही देरी के सारे अवरोधों को दूर कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पूर्णिया से दिल्ली के लिए एकमात्र ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस में पैंट्री कार के लिए भी पहल करने की बात कही। इस बैठक में तिवारी बाबा महाराज, डॉ ए के गुप्ता, डॉ एम के सिंह, रिटायर इनकम टैक्स ऑफिसर सुबोध रॉय, पंकज नायक, डॉ आलोक कुमार, वरीय अधिवक्ता दिलीप दीपक, श्रवण जेजानी, गौतम भौमिक, मनोहर दास, पिंकी गुप्ता, रविंद्र साह, दीपक अग्रवाल शामिल हुए।