पूर्णिया: नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद इंडिया गठबंधन बिलकुल धराशाई हो गया है। लालू यादव, हेमंत सोरेन, भूपेंद्र हुड्डा आदि पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है, अगले कुछ दिनों में कुछ और नेता भी जकड़े जा सकते हैं। राज्यसभा की 56 सीटों का चुनाव 27 फरवरी को होना है, इसमें जिसको राज्यसभा नहीं मिलेगी, ऐसे तमाम नेता पाला बदलकर भाजपा का रुख कर सकते हैं।
उधर ख़बर है कि चौधरी अजित सिंह के समय की नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कुछ डील की फाइलों की धूल साफ कर दी गई है। चौधरी साहब तो चले गए परंतु खेल के लाभार्थियों को यहां से लेकर दुबई तक घेरने की तैयारी हो गई है। ऐसी सूरत में रालोद भी एनडीए में चला जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।
हालांकि अब भी रालोद भाजपा का बहुत कुछ बिगाड़ने की स्थिति में नहीं है, फिर भी रालोद को साथ लेकर भाजपा यूपी में इंडिया गठबंधन का माहौल खराब कर सकती है। रालोद भी जानता है कि इंडिया गठबंधन में एक सीट जीतना भी मुश्किल है यही कारण है कि जयंत लोकसभा लड़ने से डर रहे हैं।
(विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर)