सहरसा, अजय कुमार: किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी नीरज कुमार पांडे के स्थांतरण होने पर शनिवार को किशोर न्याय परिषद के सदस्य एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।उल्लेखनीय है कि नीरज कुमार पांडे का स्थानांतरण अनुमंडल न्यायालय सिमरी बख्तियारपुर के मुंसफ के पद पर हो गया है। अनुमंडल न्यायालय सिमरी बख्तियारपुर का उद्घाटन रविवार को निरीक्षी न्यायमूर्ति आलोक कुमार पांडे द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर सहरसा में किया जाएगा।
सिमरी बख्तियारपुर में न्यायालय भवन निर्माण के बाद यह न्यायालय सिमरी बख्तियारपुर स्थानांतरित हो जाएगी। उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। किशोर न्याय परिषद में विदाई समारोह में किशोर न्याय परिषद के सदस्य डॉ अरविंद कुमार झा, प्लेस ऑफ सेफ्टी के अधीक्षक नीरज उपाध्याय, परिवीक्षा अधिकारी रंजीव कुमार, परामर्शी सुषमा कुमारी, प्रतिनियोजित शिक्षक संतोष कुमार झा, शशि भूषण कुमार, लिपिक कृत्यानंद पासवान, डाटा ऑपरेटर विकास कुमार मिश्रा, अनुसेवक रंजेश कुमार आदि उपस्थित थे।