पूर्णिया: किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित मस्तान चौक पर अवस्थित दुर्गा मंदिर एवं बजरंगबली मंदिर को विधर्मियों द्वारा रविवार के रात्रि जला दिये जाने की घटना पर विहिप बजरंगदल पूर्णियां ने आक्रोश व्यक्त करते हुए तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अब सीमांचल के जिलों खासकर किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णियां में हिन्दू की जान-माल, मठ-मंदिर, बहु-बेटी सुरक्षित नहीं है। हिन्दुओं पर नित्य अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन राज्य सरकार के इशारे पर मुकदर्शक बनी रहती है। मंदिर जलाये जाने के घटना के चौविस घंटा बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होना मौजूदा राज्य सरकार की तुष्टिकरण और बोट बैंक की नीति को दर्शाता है। नित्य प्रति हिन्दू बहनें लव जिहाद की शिकार होकर धर्मांतरित की जा रही है। ईसाई मिशनरियां अवैध धर्मांतरण का खेल कर रही है। सीमांचल अब दूसरा कश्मीर बनने की ओर अग्रसर है। अल्पसंख्यक हिन्दु अब पलायन के लिए मजबूर है। हिन्दुओं को अब संगठित होकर अपने जान-माल, मठ-मंदिर,बहु-बेटी की इज्जत आबरू बचानी होगी। सरकार और प्रशासन के भरोसे जीवन जीना मुश्किल है।
विहिप बजरंगदल, हिन्दूओं से आग्रह करता है कि आप अपनी सुरक्षा स्वयं करें! संगठित होकर ही अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं। विहिप, बजरंगदल दुर्गावाहिनी सरकार एवं पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि अविलंब मंदिर जलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा सुनिश्चित करावे। भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कोई ठोस कदम उठाए। हिन्दुओं की जान-माल, मठ-मंदिर, बहु-बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस घटना से हिन्दू समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है। हिन्दुओं के मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है। मंदिर जलाये जाने की घटना पर आक्रोश व्यक्त करने वाले में जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह, मनोज कुमार मोनू, जिला सह मंत्री श्री मनीष कुमार भारती, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, जिला धर्म प्रसार प्रमुख श्री जितेन्द्र सिंह, जिला अखाड़ा प्रमुख श्री अभिनव राज केशरी, जिला संयोजक श्री राणा गौतम सिंह राठौड़, जिला सह संयोजक श्री गुड्डू पटेल, नगर अध्यक्ष श्री विनित भदोरिया, उपाध्यक्ष श्री निलाभरंजन झा, रामबाग बजरंगदल संयोजक श्री मुकेश कुमार भगत, रुपौली बजरंगदल संयोजक श्री विजय यादव, पूर्व प्रखंड संयोजक श्री पल्लव गुप्ता, मंत्री बिकेश कुमार बिक्की, जिला सह संयोजक श्री अमित बाबा प्रमुख हैं।