पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड मुख्यालय में अयोध्या से राम मंदिर निर्माण के दौरान प्राण-प्रतिश्ठा में पूजित अक्षत के पहूंचने के बाद यहां के सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने घर-घर अक्षत पहूंचाने को लेकर मुख्यालय स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में बैठक की। बैठक में एकओर से घर-घर अक्षत पहूंचाने की रणनीति पर विचार करते हुए, सभी कार्यकर्त्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई। प्रखंड के सभी 18 पंचायतें एवं नगर पंचायतों में अक्षत पहूंचाने के लिए सूची बनाई गई तथा सभी क्षेत्र के कार्यकतर्ताओं को अक्षत कलश सौंपा गया।
मौके पर हिंदू सभा के प्रखंड अध्यक्ष सनोज चौबे, विहीप बजरंगदल के जिला अखाडा प्रमुख अभिवन कुमार केशरी, भाजपा के जिला महासचिव महेश्वर साह आदि ने बताया कि सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को घर-घर अक्षत पहूंचाने की जिम्मेदारी गई है। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों के कार्यकर्त्ता अक्षत लेकर अपने-अपने गांव गए हैं, वहां से वे घर-घर पूजित अक्षत पहूंचाएंगे। इसको लेकर अक्षत कलश यात्रा भी निकाली गई , जिससे पूरे क्षेत्र में जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा। इस अवसर पर सैकडो की संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकतर्ता उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: