समारोह में पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट पर भी गाए गए गाने
पूर्णिया : प्रेस क्लब पूर्णिया द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग अबीर और गुलाल लगाकर बधाई दी। इस आयोजन में पूर्णिया शहर के पत्रकारों सहित कई प्रखंड के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। प्रेस क्लब पूर्णिया के इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। इस कार्यक्रम में सिवान से आए लाफिंग बुद्धा के नाम से मशहूर कलाकार नागेश्वर दास ने ठहाको की गूंज से लोगों का काफी मनोरंजन किया। उन्होंने पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट पर होली के अवसर पर गाना गाया जिस पर खूब तालियां बजी और लोगों ने झूम झूम कर प्रेस क्लब पूर्णिया की मांग इस होली के अवसर पर की। उभरते हुए मशहूर कलाकार गौरव ठाकुर भी इस कार्यक्रम में आए और एयरपोर्ट को लेकर गाना गाया तथा होली गीत गाकर लोगों को झुमाया। अन्य युवा गायकों तथा नृत्य कलाकारों में पत्रकार राकेश कुमार, प्रवीण कुमार यादव, रवि रजक, अभिमन्यु, सेजल कुमारी, सुमित कुमार सिंह, अरविंद कुमार इत्यादि ने अपनी उपस्थिति देकर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रेस क्लब पूर्णिया के साथियों का मनोरंजन किया। इन लोगों के कार्यक्रम को देखकर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने काफी सराहना की तथा बधाई दिया। दोपहर 2:00 से 5:00 तक का यह कार्यक्रम काफी होलीमय तथा फगुनाहट की मस्ती लिए हुए था।

इस अवसर पर प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, सचिव प्रशांत चौधरी तथा कोषाध्यक्ष पंकज नायक ने सभी आए हुए पत्रकारों को बधाई दी तथा आपसी भाईचारे दोस्ती और संबंधों को मजबूत कर इसी तरह चलने की गुजारिश की। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र सिन्हा उर्फ गोपी जी कर रहे थे। अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि आज का यह होली मिलन समारोह का कार्यक्रम भाईचारे तथा दोस्ती के पैगाम को समर्पित है। हमें होली खेलकर कई रंगों के साथ रंग कर समाज को यह दिखाना चाहिए कि हम समाज के सभी रंगों में रंगे रहेंगे समाज की बेहतरी के लिए। होली मिलन समारोह एक संदेश है कि हम सब मिलकर तथा एकजुटता के साथ आगे बढ़े और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कोषाध्यक्ष पंकज नायक ने कहा की होली के अवसर पर हमारा संदेश यही है की हम समाज का ऐसा आईना बने जिससे समाज का भला हो और सामाजिक ताना-बाना मजबूत रहे। सचिव प्रशांत चौधरी ने कहा कि हम सभी प्रेस क्लब के साथ ही लगातार ऐसे कार्यक्रम करते रहते हैं कि आपसी भाईचारा एकता तथा सामाजिक ताना-बाना मजबूत बना रहे। इस खास अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार तथा अखिलेश चंद्रा ने कहा की होली एक त्योहार ही नहीं एक दूरदृष्टि वाला संदेश है, जिसमें यह अनुभव किया जाता है कि सात रंगों की इस होली में हजारो रंग के संदेश सामाजिक अच्छाइयों के लिए निकले और पत्रकार समाज का आईना बन कर इस संदेश को भलाई के लिए आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पत्रकार, अमौर, बायसी, रौटा, बनमनखी के0 नगर, कस्बा धमदाहा तथा रुपौली के पत्रकारों ने शामिल होकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया और एक दूसरे को बधाई दी तथा रंग अबीर और गुलाल लगाए। श्री नायक कैंपस में किए गए इस आयोजन को श्री राम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह, युवा कलाकार रवि सुधा चौधरी, लाफिंग बुद्धा उर्फ नागेश्वर दास ने काफी शानदार बताया और कहा कि प्रेस क्लब पूर्णिया के सभी पत्रकारों के बीच रहकर एक बहुत ही सुंदर आनंद की अनुभूति हुई।






